दोस्तों में रौब दिखाने के लिए लाया अवैध देसी पिस्तौल, पुलिस ने पकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 09:49 AM (IST)

पानीपत : सी.आई.ए. पुलिस की टीम ने अनाज मंडी में गोदाम के साथ लगती दीवार के पास से एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने दोस्तों में रौब दिखाने के लिए करीब अढ़ाई महीने पहले अज्ञात युवक से उक्त अवैध देसी पिस्तौल खरीदा था। गिरफ्तार आरोपी मोहित को पुलिस टीम ने आज न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

शुक्रवार की सायं सी.आई.ए. पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जी.टी. रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि अनाज मंडी में एक संदिग्ध किस्म युवक घूम रहा है, युवक के पास अवैध हथियार होने की सम्भावना है। पुलिस टीम ने तुरन्त मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो उससे एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मोहित पुत्र अंगद निवासी किशनपुरा पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जे में लेकर गिरफ्तार आरोपी मोहित के खिलाफ थाना औद्योगिक सैक्टर-29 में मामला दर्ज कर कानून कार्रवाई अमल में लाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static