रिमांड के दौरान बदमाशों से अवैध कट्टा और 20 हजार की नकदी मिली

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 12:20 PM (IST)

हथीन (ब्यूरो):  हथीन के न्यू बस अड्डा रोड स्थित कैनरा बैंक के निकट एक किरयाना दुकान पर फायरिंग कर लूटपाट करने वाले बदमाशों से पुलिस ने रिमांड के दौरान एक अवैध देशी कट्टा , 20 जिंदा कारतूस और लूटी गई रकम में से बीस हजार रुपए की नकदी बरामद की है। यह जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एंंव सीआईए इंचार्ज अजित नागर ने बताया कि दो दिन के रिमांड के दौरान उक्त बरामदगी हुई है। 

दोनों गिरफ्तार बदमाशों कलसाडा निवासी रणवीर और गहलब निवासी देवेंद्र राठी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उक्त दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ज्ञातव्य है कि उक्त बदमाशों ने हथीन के किरयाना दुकानदार देवेंद्र की दुकान पर फायरिंग कर लूटपाट की थी। लूटपाट में इनका एक तीसरा सहयोगी भी रहा है, जोकि हॉस्पिटल में भर्ती है। तीनों बदमाशों के हिस्से में लूट की 42 हजार रुपये प्रत्येक को मिले थे। जिनमें से मात्र बीस हजार रुपये बरामद हो पाए हैं। शेष राशि तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के बाद बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static