धड़ल्ले से बिक रही अवैध मिट्टी, प्रशासन नहीं उठा रहा कोई ठोस कदम

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 04:21 PM (IST)

बापौली : खंड के गांव नन्हेड़ा बहरामपुर, जलालपुर प्रथम, झाम्बा , कुराड, रिशपुर, गोयला खुर्द, भलौर, बापौली, गोयला आदि अनेक गांवों में सड़कों के किनारें खेतों में मिट्टी का अवैध खनन बिना किसी विभागीय अनुमति के बेरोक टोक धड़ल्ले से सरेआम दिन-रात चल रहा है। किसान अपने खेतों में अवैध रुप से मिट्टी का खनन करवाकर जहां एक और माला माल हो रहे है।

वहीं खेतों के पड़ोसी किसानों की धड़कने परेशानी को लेकर बढ़ती जा रही है लेकिन उन किसानों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिस कारण अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध खनन का कारोबार विभागीय अधिकारियों सांठ-गांठ से हो रहा है। इस प्रकार सरेआम दिन के समय चल रहे ऊपजाऊ खेतों में अवैध मिट्टी के खनन से जहां एक और सड़कों पर मिट्टी ही मिट्टी बिखर रही है। वहीं दूसरी और वाहनों के चलने से उठने वाली धूल ने सड़के के किनारे बने मकानों में रहने वाले लोगों का जीना दुर्भर कर ही दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static