क्रिसमस पर भी देखा जा रहा कोरोना का असर, नहीं जुट रही दुकानों पर बच्चों व ग्राहकों की भीड़

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 03:50 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : कोरोना का असर क्रिसमस के ऊपर भी देखा जा रहा है। जहां दुकानों पर बच्चों व ग्राहकों की भीड़ नहीं जुट रही है। दुकानदारों का कहना है कि पहले से कम बिक्री हो रही है। स्कूल बंद होने का भी पूरा असर दिख रहा है। ईसाई समुदाय द्वारा बनाया जाने वाला क्रिसमस का त्यौहार हर साल बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता था। जिसके अंदर पहले से स्कूलों के अंदर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। दुकानों पर बच्चों के द्वारा सामान खरीदने की भीड़ नजर आती थी।

मगर इस बार कोरोना के चलते जहां स्कूल बंद है वहीं दुकानों के पर भी इक्का-दुक्का लोग ही क्रिसमिस का सामान खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना का असर पूरी तरह से इस बार क्रिसमस के त्योहार के ऊपर भी नजर आ रहा है। क्योंकि दुकानदार भी अपने दुकान पर बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं मगर उनका खरीदार उन्हें नहीं मिल पा रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static