अयोध्या मामले में सुप्रीम फैसले का असर, नूंह में इंटरनेट सेवाएं ठप्प

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 05:23 PM (IST)

नूंह मेवात(ऐ के बघेल): अयोध्या मामले में सुप्रीम फैसले का जैसे ही समय हुआ मुस्लिम बाहुल्य जिला नूह में इंटरनेट की सेवाओं को पूरी तरह बाधित कर दिया गया। इंटरनेट की सेवाओं के बाधित होने से इंटरनेट बैंकिंग भी नहीं हो सकी , तो रोजमर्रा की आदतों में शुमार हो चुका मोबाइल फ़ोन भी शोपीस बनकर रह गया। 

अयोध्या फैसले को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को बाधित इसलिए कराया ताकि कोई शरारती तत्व व्हाट्सप्प , मेल , यूट्यूब , फेसबुक इत्यादि का सहारा लेकर क्षेत्र की शांति को भंग न करे। इंटरनेट सेवाओं के बंद होने से कारोबार भी प्रभावित होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
 

पढ़े - लिखे ही नहीं मेवात जिले में हर हाथ में एंड्रॉयड फ़ोन मौजूद है और सोशल मीडिया का चलन तेजी से इस इलाके में बढ़ा है। अभी सोमवार को भी लोगों को इंटरनेट सेवा शुरू होने का इंतजार रहेगा। आशंका जताई जा रही है कि सोमवार शाम तक किसी भी अप्रिय घटना के सामने नहीं आने की वजह से मोबाइल का इस्तेमाल शुरू हो सकता है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static