हिसार में लॉकडाउन के पहले दिन दिखा असर ,शनिवार को बाजार पूरी तरह से बंद

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 11:17 AM (IST)

हिसार(विनोद): कोरोना महामारी से अत्याधिक 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन शुरू हो गया। लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को बाजार तो पूरी तरह बंद रहे लेकिन सड़कों पर आवागमन चलता रहा। जरूरी सेवाओं से जुड़े, इलाज के लिए जा रहे या अपने राज्य लौटने की कोशिश कर रहे मजदूर सड़कों पर नजर आते रहे। वाहन भी काफी संख्या में चलते नजर आये। हालांकि कुछ जगहों पर पुलिस आने जाने वालों को रोककर पूछताछ करती नजर आयी लेकिन अधिक सख्ती नज़र नहीं आई ।

वहीं ट्रेफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश ने बताया कि लॉकडाउनसरकार के द्वारा दी गयी गाइडलाइन के अनुसार पालना की जा रही है। जो लोग वेवजह घरों से बाहर निकल रहे है उनका चालान किया जा रहा है । उन्होंने जनता से अपील की  बिना किसी काम के घरो से बाहर न निकले। ताकि कोरोना की चैन को तोडा जा सके। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static