कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया अहम निर्णय, स्कूलों में अब ये कक्षाएं भी होंगी बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 03:09 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पहले पहली से आठवीं तक के बच्चों के स्कूल बंद थे। अब हरियाणा में नौंवी से बारहवीं की क्लास के स्कूलों को भी बन्द किया जा रहा है। अगले दो दिन में सभी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे।इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि सोमवार से नौंवी से बारहवीं तक के स्कूल भी 30 अप्रैल तक बन्द कर दिए गए है। इससे पहले पहली से आठवीं क्लास के छात्रों के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल बंद किए गए है।

PunjabKesari
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। क्योंकि हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ये निर्णय लिया गया है। आगे जो भी परिस्थिति होगी उसके अनुसार आगे निर्णय लेंगे। सभी से यही अपील है कि कोरोना से बचने के जो भी नियम है उनका पालन करें । साथ ही उन्होंने कहा कि जो स्कूल खोलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static