ऐलनाबाद में आढ़ती धरने पर बैठे, अनाज मंडियों में लगा ताला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 06:29 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना): ई-नाम पर बासमती धान की खरीद अनिवार्य अधिसूचना को लेकर प्रदेश भर में आढ़तियों और किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं ऐलनाबाद में भी अनाज मंडी पूरी तरह से बंद हो गई है और मंडियों के बाहर आढ़ती धरने पर बैठे हुए है। आज उनके धरने का दूसरा दिन है।
बता दें कि हाल ही में गोहाना की अनाज मंडी में आढ़तियों, किसानों व मजदूरों ने एक विशाल रैली निकाली थी। जिसमें हजारों की संख्या में हरियाणा और पंजाब के आढ़ती,किसान व मजदूरों ने भाग लिया था।
इस दौरान यह निर्णय लिया गया था कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो 19 सितंबर को सभी आढ़ती अपने-अपने मंडियों में हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही अनिश्चत काल के लिए अपनी दुकानों को बंद रखेंगे।
वहीं एसोसिएशन के ऐलान के बाद प्रदेश भर में आढ़तियों का प्रदर्शन 19 सितंबर से जारी है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही नरमा कपास की फसल को किसानों को अपने घरों में ही रखाना पड़ रहा है। जिससे स्थानीय दुकानदारों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उनके बिक्री पर सीधे असर पड़ रहा है।
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जय सिंह गोरा ने बताया कि आढ़तियों द्वारा दो दिन से शांति पूर्ण मंडी के गेट के बाहर धरना दिया जा रहा है। अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं पूरा करती है तो वह संवैधानिक रूप से शांति पूर्ण तरीके से बाजार में एक विशाल जलूस निकालेंगे। जिसमे आढ़ती किसान मजदूर व मंडी मुनीम भाग लेंगे। इसके साथ ही गोरा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का पुतला भी फूंका जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)