हरियाणा में 55 हजार बच्चों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, पानीपत सबसे आगे

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 07:41 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद 15-18 साल के बीच के बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन का टीकाकरण पूरे देश में आज से शुरू किया गया। 15-18 साल के बीच के बच्चों के टीकाकरण अभियान में हरियाणा में तकरीबन 55 हजार बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। बच्चों के टीकाकरण अभियान में पानीपत जिला सबसे आगे रहा, जहां 8062 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

देखिए किस जिले में कितने बच्चों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

1 अंबाला 7,612
2 भिवानी 989
3 चरखी दादरी 2,133
4 फरीदाबाद 1,954
5 फतेहाबाद 335
6 गुडग़ांव 4,751
7 हिसार 7,012
8 झज्जर 386
9 जींद 537
10 कैथल 1,409
11 करनाल 4,222
12 कुरुक्षेत्र 424
13 महेंद्रगढ़ 1,215
14  नूह 266
15 पलवल 5,093
16 पंचकुला 934
17 पानीपत 8,062
18 रेवाड़ी 1,560
19 रोहतक 702
20 सिरसा 601
21 सोनीपत 1,244
22 यमुनानगर 3,538
कुल   54,979


बच्चों में दिखा भारी उत्साह
प्रदेश के हर जिले में बनाए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने आए बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। जिस प्रकार दो सालों में इस आयु वर्ग के बच्चों ने पूरी दुनिया में व्याप्त कोरोना के कहर को देखा है उससे जागरूक होकर यह बच्चे कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने में काफी रूचि दिखा रहे हैं। रोहतक के नागरिक अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे एक बच्चे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी को लगवाना चाहिए। उसने भी आज कोरोना वैक्सीन लगवाई उसे कुछ भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ है।

PunjabKesari, Haryana

रोहतक नागरिक हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिडेंट डॉ. रमेश चन्द्र ने बताया कि रोहतक  में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन का कार्य आज 11 बजे स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शुभारंभ करने के बाद शुरू किया गया है। रोहतक में 58 हजार बच्चों को लगाई जानी है। उन्होंने बताया कि बच्चों को को-वैक्सीन लगाई जाएगी और 15-18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 24 स्पेशल सेंटर बनाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static