खड़ी गेहूं को काटने के बाद खेत में सिर के बल खड़ा हो गया किसान, फिर गौशाला में दान कर दी फसल

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 07:09 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): कुछ दिनों पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी थी कि जरुरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे। उनके इस बयान का असर इतना हुआ कि हरियाणा में किसानों ने अपनी फसलों को नष्ट करना शुरु कर दिया है। कई एकड़ फसल को किसानों ने बर्बाद कर दिया। जिसके बाद किसान नेताओं ने उन्हें ऐसा ने करने की अपील की, लेकिन इसके बाद भी यह सिलसिला जारी है। इस बीच जींद में किसान ने फसल को काटकर गौशाला में दान कर दिया।  

PunjabKesari, haryana

वीरवार को जींद के धड़ोली गांव में पहले तो किसान ने अपनी डेढ़ एकड़ में खड़ी गेहूं को काट डाला और फिर इस कटी हुई फसल पर सिर के बल खड़ा हो गया। सिर के बल उलटे खड़े किसान ने कहा कि जैसे सरकार ने किसान को उल्टा किया है, वैसे ही अब हम सरकार को उल्टा लटका देंगे। इसके बाद किसान ने इस कटी हुई फसल को गौशाला में दान कर दिया।

PunjabKesari, haryana

इस दौरान किसान ने कहा कि बाद में फसल बिकने में दिक्कत आती, इसलिए फसल तैयार होने से पहले ही उसने फसल को काट कर दान कर दिया। किसान ने कहा कि वे मोदी के फैन हुआ करते थे हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लगाते थे, लेकिन अब भाग मोदी भाग मोदी के नारे लगाते हैं।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static