इस जिले में कोरोना से 8 लोगों की मौत सहित इतने लोग मिले संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 08:17 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल समेत प्रदेश के 33 ऑक्सीजन  प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। इसमें अब 8 और ऑक्सीजन प्लांट को जोड़ा जाएगा जो डीआरडीओ को ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे है। यह बात शुक्रवार को सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने पंजाब केसरी को जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी। 

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में एसटीसीएच बल्लभगढ़ और बीकेसीएच फरीदाबाद जिले को ऑक्सीजन की सप्लाई दे रहे हैं। वहीं पलवल में सीएच होडल भी जिले को ऑक्सीजीन सप्लाई कर रहा है। वहीं सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को 1034 बेड के 21 अस्पतालों का निरीक्षण किया। इन अस्पतालों में भर्ती 771 मरीज फरीदाबाद के रहने वाले हैं जबकि अन्य सभी मरीज बाहरी जिलों के भर्ती हैं। 90 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल हुए और 56 डिस्चार्ज हुए और निजी अस्पतालों में 16 कोविड मरीजों की मौंत हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जिले में कोरोना के 1587 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि कोरोना से 08 मरीजों की मौंत हो गई है।

अबतक जिले में एक्टीव मरीजों की संख्या बढ़कर 14224 पहुंच गई वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 558 पहुंच गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि बढ़ते केसों के बीच 1703 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए और रिकवरी रेट 81 फीसदी से बढ़कर 82.5 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कुल 14224 एक्टिव मरीजों में से 1859 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 12365 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत की माने तो शुक्रवार को 5160 मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 2147 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आना बाकि थी। जबकि कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.1 फीसदी पहुंच गया है। 53.2 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। वर्तमान में जिले में 84393 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि कोरोना से 69611 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आईसीयू में 821 मरीज और वेंटीलेटर पर 84 मरीज भर्ती हैं।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static