बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा ,पिछले 24 घंटे में मिले 31 केस

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 03:31 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): ओमीक्रोन वैरीअंट के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार अब कड़े कदम उठा रही है। सोनीपत डीसी ललित सिवाच ने जानकारी  दी कि हरियाणा सरकार की गाइडलाइन जारी हुई है। डीसी ने कहा ओमीक्रोन वैरीअंट की स्पीड 4 गुना ज्यादा, इन 60 एक्टिव केसों में किसी की भी विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं सभी अधिकारियों की और पुलिस प्रशासन की ड्यूटी फॉरेन ट्रैवल की निगरानी पर रखी जाएगी।  सोनीपत डीसी ने जानकारी दी कि सभी स्कूल कॉलेज और निजी संस्थान भी बंद रहेंगे इसके अलावा स्पोर्ट्स कांपलेक्स के भी बंद रखे जाएंगे। सिर्फ इंटरनेशनल खिलाड़ियों को ही अनुमति होगी।

आज सुबह 5:00 से 12 जनवरी सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगी।हरियाणा सरकार ने बनाए हैं पांच जॉन, जॉन ए में शामिल हुए हैं 5 जिले, इन जिलों में सोनीपत जिला भी शामिल है। सोनीपत जिले में होटल, रेस्टोरेंट और पब्लिक प्लेस पर 50% जनता की अनुमति दी है। सभी होटल, रेस्टोरेंट और  रात 11:00 बजे तक खुले रहेंगे, 50% लोग ही अलाउड होंगे। मल्टीप्लेक्स ,थियेटर और सिनेमा हॉल पूरी तरह बंद रहेंगे। वही मैन मार्केट और दुकान है 5:00 बजे तक ही खुले रहेंगी। भीड़भाड़ वाले इलाके में उन्हें एक काउंटर चेकिंग के लिए लगाना होगा और अगर अवहेलना होती है तो जुर्माना किया जाएगा। सोनीपत डीसी ने दी जानकारी

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static