गर्मी के चलते अस्पताल में लगा मरीजों का तांता, इलाज के लिए लगी लंबी लाइनें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 03:14 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला के नागरिक अस्पताल में सुविधाओं की कोई कमी नहीं है जिसके कारण सिर्फ अंबाला ही नहीं आस पास के इलाकों के मरीज भी यहीं इलाज के लिए आते हैं। पहले से ही ओवर क्राउड अस्पताल में गर्मी के कारण भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।  गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से लोग यहाँ इलाज के लिए आ रहे हैं जिसके चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या और अधिक हो गई है।

सिविल अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर राकेश ने माना की अंबाला के नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी अधिक है की अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है।  पीएमओ ने यह भी माना की अंबाला के नागरिक अस्पताल में फ्री चकित्स्य सुविधाओं के कारण पहले ही काफी भीड़ रहती है लेकिन अब गर्मी वजह से भी और मरीज आ रहे हैं। 

गर्मी हर किसी को ना केवल सता रही है बल्कि बहुत से लोगों को बीमार भी कर रही है। बढ़ते तापमान के कारण लोगों को डिहाइड्रेशन , लू लगना और अन्य कई परेशानियां आ रही हैं। वहीं लोगों का कहना है कि अस्पताल में बेशक मरीजों की संख्या ज्यादा हो पर हर मरीज को अच्छे से इलाज किया जा रहा है जिससे लोगों की किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static