अंडरपास पार कर रहे व्यक्ति के डूबने की सूचना, प्रशासन ने शुरू किया बचाव अभियान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 09:44 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़):  बहादुरगढ़ के नवनिर्मित रेलवे अंडर पास में एक साइकिल सवार व्यक्ति के डूबने की सूचना के साथ ही हड़कंप मच गया। डूबे हुए व्यक्ति को ढूंढने के लिए कश्ती चलानी पड़ी। दरअसल प्रशासन को एक व्यक्ति के डूबने की अपुष्ट सूचना सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर प्रशाशन ने बचाव अभियान शुरू किया। डूबे हुए व्यक्ति की तलाश में फायर विभाग की टीम जुट गई। यह टीम कश्ती में बैठकर कांटे के सहारे तलाश अभियान चलाये हुए है।

बहादुरगढ़ के एसडीएम हितेन्दर शर्मा ने भी मोके का जायजा लिया। डूबे हुए व्यक्ति की तलाश अभियान जारी रखने के लिए गोताखोर बुलाये गए हैं। अंडरपास में करीबन 17 फीट तक पानी भरा हुआ है।  व्यक्ति के डूबने की सूचना सही है या गलत, तलाश अभियान के पूरा होने पर इसका खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static