जागृति साइकिल यात्रा: 21 दिनों में 1200KM का सफर तय करेंगी इंस्पेक्टर माया, जानिए इसका मकसद

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 12:28 PM (IST)

हांसी(संदीप): हरियाणा पुलिस द्वारा राज्‍य में महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए जागृति साइकिल यात्रा का अभियान चलाया जा रहा है। इस यात्रा का पूरा नेतृत्‍व इंस्पेक्टर माया कर रहीं हैं। गौर रहे कि हरियाणा पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत प्रदेश भर में इंस्पेक्टर माया के नेतृत्व में जागृति साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 15 नवंबर को पंचकूला से शुरू हुई थी और 10 दिसंबर को पंचकूला में ही समाप्त होगी। इस दौरान इंस्पेक्टर माया 21 दिनों में करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। 

PunjabKesari

शुक्रवार को जागृति साइकिल यात्रा हांसी पहुंची। यहां पहुंचने पर जागृति साइकिल यात्रा का काली देवी चौक पर डीएसपी जुगल किशोर के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा में इंस्पेक्टर माया दुर्गा शक्ति एप, डायल 112 और 1091 के साथ वुमैन हेल्प डेस्क की बारें में छात्राओं और महिलाओं को जानकारी दे रही हैं। यात्रा की इंचार्ज इंस्पेक्टर माया ने कहा कि किसी भी गांव में महिलाओं की संख्या दिखती है तो वो उन्हें जागरूक करती हैं। कॉलेजों में जाकर छात्राओं को समझाया जाता है। माया ने कहा कि उन्हें कॉलेजों में अच्छा रुझान और ग्रामीण महिलाओं का खूब आशीर्वाद मिल रहा है।   

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static