अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 04:13 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार) : दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा व राजस्थान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित दो शातिर बदमाशो को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने कई नामी बैंकों में भी सेंधमारी की थी। एसीपी क्राइम की माने तो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बादशाहपुर में दुकान से सेंधमारी की वारदात कबूल की है।

बता दें कि 2 फरवरी को बादशाहपुर के एक व्यवसायी ने शिकायत दी थी कि चोर उसकी दुकान में सेंधमारी कर करीब 2 लाख 48 हजार 456 रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुकानों और घरों में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश पचगांव के पास घूम रहे है। इस पर पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी राजेश एवं चरखीदादरी निवासी प्रिंसी उर्फ भालू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static