इंटरनैट बंद : लोग हुए परेशान, पेमैंट ट्रैंसफर नहीं होने से व्यापार पर पढ़ा असर

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 03:54 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी में रविवार को दूसरे दिन भी इंटरनैट व एस.एम.एस. संवा बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार को छुटटी का दिन होने के कारण जिले के लाखों मोबाइल यूजर्स जहां व्हाट्सएप, फेसबुक और यू-ट्यूब आदि सोशल मीडिया से दूर होकर बोर हुए। वहीं ऑनलाइन पेमैंट ट्रांसफर नहीं होने से व्यापार पर भी असर पड़ा।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से प्रदेश के 14 जिलों में मोबाइल इंटरनैट एक्सैस पर शुक्रवार की सायं से रोक लगा रखी है। किसान आंदोलन के जोर पकड़ने व सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत चीजों के लेकर 2 दिनों के लिए इंटरनैट सेव बंद की हुई है। ताकि लोगों में भ्रम न फैले। मोबाइल पर सिर्फ कॉयस कॉल की संवा चलती रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static