हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट बंद रहने का समय बढ़ाया गया, जारी हुए नए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 06:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद हरियाणा के गृह सचिव ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 17 जिलों में इंटरनेट व एसएमएस सेवा को दो दिनों तक निलंबित कर दिया था, जिसकी अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब इन जिलों में 31 जनवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।

इन 17 जिलों में अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, दादरी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सोनीपत, झज्जर, पलवल और सिरसा शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले इन जिलों में 29 से 30 जनवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर अस्थायी निलंबन के आदेश जारी किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static