सिंचाई विभाग की लापरवाही: देर रात टूटी नहर, बर्बाद हुई खेतों में खड़ी फसल(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 05:44 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की सिंचाई विभाग का लापरवाही के कारण कई एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। फरीदाबाद के गांव सदपुरा के पास देर रात नहर टूट गई, जिससे खेत में खड़ी फसलें जलमग्र हो गई। वहीं सिंचाई विभाग की लापरहवाही यह थी कि घटना की सूचना देने के बाद भी विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूटी, जिस कारण मौके पर सही इंतजाम नहीं किया जा सका और खेतों में पानी भरता चला गया। 

PunjabKesari, haryana

बताया जा रहा है कि बीते दिन हुई बारिश के कारण नहर टूटी है, जिससे साथ लगते कई खेतों में पानी भर गया। किसानों ने बताया कि फसल कुछ समय बाद कटने के लिए तैयार थी, लेकिन अब वह बर्बाद हो चुकी है। वहीं सिंचाई विभाग के आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। बीती रात नहर टूटने की घटना की सूचना फोन दी, इसके बावजूद सुबह 11:00 बजे सिंचाई विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।


PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static