कोरोना मरीजों के लिए 770 बेड का आईसोलेशन वार्ड किया जाएगा तैयार, इतने केस आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 08:21 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इंडस्ट्रीज, युनिवर्सिटी के सहयोग से तीन दिन में 770 बेड के आईसोलेशन वार्ड तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इन सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह बात डिप्टी सीएमओ डॉ. गजराज ने पंजाब केसरी को जानकारी देते हुए कही। बुधवार को जिले की रिपोर्ट के अनुसार 1605 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 04 मरीजों की कोरोना से मौंत हुई है।

अबतक जिले में कोरोना से 496 मरीजों की मौंत हुई है। इसी के मद्देनजर शहर जिला स्तरीय गठित कमेटी में डॉ. गजराज, डॉ. विशाल, डॉ. संगीता और एसीपी सतपाल ने फरीदाबाद के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया और अस्पतालों में भर्ती 99 कोविड मरीजों को डिस्चार्ज कर बेड खाली कराए गए हैं। यह वह मरीज हैं जिन्हें अस्पताल के आईसोलेशन में भर्ती थे और इन्हें यहां करीब 10 से 15 दिन बीत चुके थे और इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई थी। ऐसे में यह 99 बेड की मदद से अन्य गंभीर मरीजों को भर्ती कर ऑक्सीजन सपोर्ट पर खा जा सकेगा।

कहां कितने बेड होंगे तैयार 
डिप्टी सीएमओ डॉ. गजराज ने बताया कि मानव रचना में 120 बेड, सेक्टर-30 कम्युनिटी सेंटर में 100, वाईएमसीए में 250 बेड ग्रेटर फरीदाबाद में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज की ओर से 200 बेड और छायंसा में 100 बेड की उपलब्धता के लिए 3 दिन में युद्ध स्तर पर काम चलेगा। जिसके चलते यहां बेडों की संख्या 770 कर दी जाएगी। शहर में हुए कोरोना के 11416 एक्टिव मरीज : जिले में 11416 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिसमें से 1523 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। होम आईसोलेशन में 9893 मरीज भर्ती हैं। 513 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 94 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। 43 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। 

यह रहे कोरोना के हॉट स्पॉट
ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना के 1605 मामलें सामने आए हैं वह हॉट स्पॉट बने हुए हैं। इनमें से सेक्टर-14 (24), सेक्टर-15 (23), सेक्टर- 9 (18), सेक्टर-10 (22), सेक्टर-11 (8), सेक्टर-55 (15), सेक-16 (21), सेक-19 (8), सेक-17 (5), सेक-21 (21), सेक-7 (11), जवाहर कॉलोनी (28), सेक-8 (18), सेक-49 (17), सेक्टर-22 (2), सेक्टर-78 (3), सेक्टर-28 (14), सेक्टर-30 (10), सेक्टर-31 (6), एनआईटी-1 (13), एनआईटी-3 (7), एनआईटी-5 (12), व अन्य क्षेत्र 1264 मरीज शामिल हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static