अंबाला में इन दिनों खुले में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 296

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 06:55 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : बड़े शहरों में AQI का रोना पिछले कई दिनों से चल रहा है लेकिन छोटे शहर भी खुले में सांस लेने लायक शायद नहीं बचे हैं। जहां हरियाणा का जिला अंबाला भी इस मुसीबत से अछूता नहीं है। अंबाला में AQI लेवल 296 पर पहुंच गया है। जिसके चलते खुले में सांस लेना बहुत मुश्किल हो गया है। AQI 296 पर पहुंचने के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

वहीं इसका एक कारण प्रशासन का ढीला व सुस्त रवैया भी है। अंबाला में जिसके चलते पॉल्यूशन बढ़ गया है। जिले में न तो वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है, यही हाल कंस्ट्रक्शन का भी है। इसके अलावा लोग भी जागरूक नहीं है, जहां कूड़ा इकट्ठा कर उसमें आग लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का साफ तौर पर कहना है कि अगर जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले व अपना ख्याल रखें। इसके साथ- साथ अपनी आंखों को बार बार धोते रहे, क्योंकि आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत हाइपरटेंशन के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static