सरकारी भवन के लिए अग्निशमन नियमों को पूरा करने वाली NOC लेना अति आवश्यक: दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 06:22 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रत्येक सरकारी भवन के लिए अग्निशमन नियमों को पूरा करने वाली एनओसी लेना अति आवश्यक है, इसके लिए अग्निशमन विभाग सभी विभागों को एक नोटिस जारी करे और एक महीने के अंदर अगर वह रिपोर्ट नहीं देते हैं तो एचओडी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को फरीदाबाद में जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान एक सुनवाई के बाद दिशा-निर्देश दे रहे थे। एक व्यक्ति ने परिवाद रखा था कि विभिन्न सरकारी भवनों में फायर के लिए एनओसी नहीं ली गई है और फायर विभाग द्वारा सभी विभागों को दो बार पत्र भी लिखा जा चुका है।

एनआईटी के विधायक श्री नीरज शर्मा द्वारा सडक़ निर्माण को लेकर रखी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह चंडीगढ़ में आकर उनसे अप्रूवल करवाएं और कार्य को पूरा करें। उन्होंने विभिन्न परिवादों की सुनवाई की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मीटिंग में फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक श्री राजेश नागर, पृथला से विधायक श्री नयनपाल रावत के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static