छात्र को शरारत करने से रोकना पड़ा महंगा, परिजनों ने फोड़ा टीचर का सिर

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 10:46 AM (IST)

हिसार(विनोद)):  गांव पातन में गर्वनमेंट हाई स्कूल के एक टीचर को अपने स्कूल के छात्र को शरारत करने से रोकना महंगा पड़ गया। आरोप है कि जिस छात्र को टीचर ने शरारत करने से रोका उसके परिजनों ने ईंट मारकर टीचर नरसिंह का सिर फोड़ दिया। नरसिंह को सिर में गहरी चोट लगी है, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

टीचर नरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की छठी कक्षा का एक छात्र उसके पास शिकायत लेकर आया कि स्कूल में बड़ी कक्षा का साहिल नाम का छात्र उसे तंग कर रहा है। इस पर टीचर ने साहिल को बुलाकर ऐसा करने से रोका। बुधवार को सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग बुलाई हुई थी। नरसिंह भी बुधवार को इस मीटिंग की तैयारी में थे, कि कुछ लोगों ने आकर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान साहिल के परिजनों ने उसपर ईंट से हमला करके सिर में चोट मार दी।
 
गवर्नमेंट हाई स्कृूल के इंचार्ज महेन्द्र पाल ने बताया कि पातन के स्कूल में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दो बार हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और पुलिस को शिकायत दे दी गयी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static