OP चौटाला की सजा को लेकर बोले जेल मंत्री- सजा में मिलनी चाहिए थी छूट

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 04:48 PM (IST)

ब्यूरो: आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की सजा और 50 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाने पर उनके छोटे भाई रंजीत चौटाला का कहना है कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी सेहत व उम्र देख कर हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिलेगी । 

उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का हर कोई संम्मान करता  है और कोर्ट भी आगे अपील का मौका देता है । ओपी चौटाला को अपील में जाना चाहिए । उम्मीद है कि उमकी उम्र और तबियत को देखते हुए  हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिलेगी ।

 गौर रहे कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी पाये जाने के बाद 4 साल की सजा सुनाई गई है और 50 लाख का जुर्माना लगाया गया है।  ओमप्रकाश चौटाला हाल ही में शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा पूरी करने के बाद जेल से बाहर आये थे।  ओपी चौटाला हरियाणा की राजनीति में ऐसे नेता रहे हैं जिनका नाता शुरू से ही विवादों से रहा और अदालतों के चक्कर लगाते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static