चार्ज सभालते ही जेल अधीक्षक ने मारा छापा, 11 मोबाइल, बैटरी, चार्ज व नगदी बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 02:48 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर जिला जेल में बंदी बेखौफ होकर मोबाइल का इस्तेमाल करते थे, लेकिन यमुनानगर में जेल अधीक्षक का पदभार संभालते ही संजीव पैटर ने अचानक छापेमारी की और कई गैंगस्टर व हत्या आरोपियों से 11 मोबाइल, बैटरी, चार्जर सहित नकदी बरामद की।  यमुनानगर जिला जेल में बंद कई गंभीर अपराधों के आरोपी जेल से ही अपना गिरोह चला रहे थे। इन आरोपियों के पास अच्छे व महंगे मोबाइल थे। अगर जेल अधीक्षक का तबादला ना होता तो इनका यह कार्य अभी भी चलता रहता।

PunjabKesari

यमुनानगर जिला जेल में जेल अधीक्षक का पदभार संभालते ही संजीव पैटर ने  जैसे ही तलाशी अभियान शुरू किया गया इस दौरान एक बंदी ने मोबाइल में से सिम निकाल कर उसे चबाना शुरू कर दिया। जिन लोगों से यह मोबाइल, चार्जर बैटरी,  बरामद किए गए हैं वह कई बड़े अपराधों में संलिप्त बंदी हैं।  जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि हालांकि जेल में सुरक्षा काफी अच्छी है लेकिन इसके बावजूद मोबाइल इन बंदियों तक कैसे पहुंचे इसका भी पता लगाया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static