सड़क निर्माण को लेकर जाम लगाना पड़ा भारी, पुलिस ने दो दर्जन लोगों पर मामला किया दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 03:26 PM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह): खस्ताहाल सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम लगाना स्थानीय लोगों को उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इनमें से करीब एक दर्जन के खिलाफ नामजद तो बाकी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किला रोड से नागरिक अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क खस्ताहाल है और जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। इसी को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने सीआईए मोड के पास जाम लगाकर सड़क निर्माण करने की मांग की थी। 

जाम खुलवाने पुलिस पहुंची लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। लोग तुरंत सडक़ निर्माण की मांग कर रहे थे और इसी के चलते काफी देर तक हंगामा मचता रहा। करीब दो माह से इस सडक़ निर्माण को लेकर माहौल गर्म है। सीवर लाइन के तोड़ी गई सडक़ निर्माण के लिए हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन ने भी दस दिन में सडक़ ठीक करने के आदेश दिए थे लेकिन स्थानीय एजेंसियों के सिर पर जूं नहीं रेंगी। इसी के चलते लोगों का आक्रोश सोमवार को जवाब दे गया और उन्होंने जाम लगा दिया। अब पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लोगों को समझ नहीं आ रहा कि अब क्या होगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static