जाट आरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने की मीटिंग, दी आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 03:45 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी)- पानीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज जाट आरक्षण समिति के पदाधिकारी ने बैठक की जिसमें उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर 2016 जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के आरोपों में जेलों में बंद युवाओं की रिहाई नहीं हुई तो वह फिर से अंदोलन करेंगे।

जाट आरक्षण समिति के अधिकारी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने सरकार में आने से पहले वायदा किया था कि सभी युवाओं को रिहा किया जाएगा लेकिन अभी तक इस पूरे मसले में दुष्यंत चौटाला का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पहले हमारा एक दल दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करेगा अगर वहां पर कोई सहमति नहीं बनी तो दिसंबर में एक महापंचायत कर फरवरी माह में धरने प्रदर्शन दोबारा शुरू किए जाएंगे उसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static