दुखद: भारतीय सेना के जवान की करंट लगने से मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 05:05 PM (IST)

उचाना (गुलशन चावला): भारतीय सेना में तैनात हरियाणा के जींद के 23 वर्षीय अनूप की करंट लगने से मौत हो गई। जवान पंजाब के फरीदकोट में तैनात था। घास काटने की मशीन में करंट आने से बीती 11 अगस्त को अनूप की मौत हो गई। 

PunjabKesari, haryana

आज अनूप कुमार का पार्थिव शरीर गांव खापड़ में लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। ऑफ ऑनर के साथ इंडियन आर्मी व हरियाणा पुलिस के जवानों ने सलामी दी। इस दौरान आर्मी के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों मौजूद रहे। वहीं शहीद अनूप को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के गांव लोग भी काफी संख्या में पहुंचे। नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

PunjabKesari, haryana

जानकारी के मुताबिक अनूप कुमार ड्युटी के दौरान पार्क में मशीन से घास की कटाई कर रहे थे कि तभी उन्हे करंट लग गया। जब तक उन्हें चिकित्सा मुहैया कराई जाती, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अनूप लगभग तीन साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। 

PunjabKesari, haryana

वह लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर आए थे और गत 17 जून को ही वापस ड्यूटी पर गए थे। अनूप के पिता रघुवीर गांव में मजदूरी करते हैं। वहीं बड़ा भाई मजदूरी में पिता का हाथ बंटाता है। अनूप की दो बड़ी बहनें हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static