हरियाणा का वीर सपूत जम्मू-कश्मीर में शहीद, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 03:32 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): जम्मू कश्मीर में देश की सेवा के लिए तैनात हरियाणा के नरवाना का 26 वर्षीय जवान गोविंद शहीद हो गया। शहीद जवान का रविवार को नरवाना में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई में बटालियन के जवान व सिटी थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सहित हजारों लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 PunjabKesari, haryana

जानकारी के मुताबिक नरवाना के हरिनगर निवासी गोविंद 26 वर्षीय जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात था। पिछले काफी दिनों से बीमार होने के कारण उसने शनिवार को अंतिम सांस ली। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर नरवाना लाया गया। जवान अपने पीछे पत्नी व एक साल की लड़की छोड़ गया है। 

PunjabKesari, haryana

पार्थिव शरीर लेकर आए सूबेदार दलबीर सिंह ने बताया कि गोविंद जम्मू में नौशेरा सेक्टर के वन सिख लाई बटालियन में तैनात था, वहां पर सर्दी बहुत ज्यादा पड़ती है। सर्दी के कारण यह बीमार हो गए थे, फिर गोविंद को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ नरवाना में अंतिम संस्कार किया गया।

PunjabKesari, haryana
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static