झज्जर : कोविड वैक्सिनेशन की तैयारी पूरी, कल से शुरु होगा कार्य

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:14 AM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर में कोविड वैक्सिनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। करीबन 8 हजार डोज कोविशिल्ड वैक्सीन पहुंची है। वैक्सीन झज्जर के सेंट्रल स्टोरेज में रखी गई है तथा वैक्सीन 5700 हैल्थकेयर वर्कर को लगाई जाएगी। पहले फेज में बहादुरगढ हॉस्पिटल और डीघल सीएचसी में वैक्सिनेशन होगा। जबकि वैक्सिनेशन के आधे घण्टे तक ऑब्जर्वेशन में रहना जरूरी है।

सीएमओ डॉ संजय दहिया ने कहा है कि तैयारी पूरी हो चुकी है। वैक्सीन पूरी तरह सेफ है तथा घबराने की जरुरत नहीं है। झज्जर में कोरोना का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत पर पहुंचा है। अब तक झज्जर जिले में 99 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। डॉ दहिया ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी रखनी जरूरी है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। कोविड एप पर रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है तथा एप से ही वैक्सीन की जानकारी मिलेगी। शनिवार से वैक्सिनेशन का कार्य शुरु होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static