जेजेपी ने दो महत्वपूर्ण कमेटियों का किया गठन, बनाई पॉलिटिकल अफेयर व अनुशासन समिति

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 08:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए दो महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है। पार्टी द्वारा राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) तथा अनुशासन समिति बनाई गई है। जेजेपी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला चेयरमैन होंगे। 

वहीं इस समिति में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत पार्टी के छह वरिष्ठ नेताओं को बतौर सदस्य नियुक्त किया है। दुष्यंत चौटाला के अलावा राजनीतिक मामलों की समिति में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री अनूप धानक, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याणा सदस्य होंगे।

जेजेपी की नई अनुशासन समिति में वरिष्ठ नेता सोनीपत निवासी एडवोकेट रणबीर दहिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है। इनके साथ कैथल निवासी पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. आरआर मलिक, सोनीपत निवासी एडवोकेट बबीता दहिया, हिसार निवासी एडवोकेट कलम सिंह सहरावत और सिरसा निवासी एडवोकेट विजय कुमार बंसल को पार्टी की अनुशासन समिति में सदस्य बनाया गया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static