जेेजेपी विधायक रामकुमार गौतम की हालत गंभीर, मेदांता में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 08:44 PM (IST)

नारनौंद (हरकेष): नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम बीमारी के कारण गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाए गए हैं। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। रामकुमार गौतम के पुत्र रजत गौतम ने बताया कि वह पिछले तीन-चार दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे जब उनकी जांच करवाई गई तो उनको टाइफाइड पाया गया और उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। 

दो दिन पहले ही जब उनका कोरोना टेस्ट करवा गया तो उसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। बृहस्पतिवार करीब 4 बजे उनकी हालत और बिगड़ गई जिसके चलते उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। 

गौरतलब है कि रामकुमार गौतम जेजेपी से इस बार विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे। वह पहले भी एक बार विधायक रह चुके हैं। उनके चचेरे भाई ने बताया है कि वह मेदांता में दाखिल है उन्होंने कहां अभी तक उनसे बातचीत नहीं हुई है फिक्र की कोई बात नहीं है जल्द ही स्वस्थ होंगे। यह बात उनके चचेरे भाई भीम सिंह गौतम ने फोन पर कही है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static