JJP की सबसे कम उम्र की जिला परिषद सदस्य ने दिया इस्तीफा, 4 साल की सैलरी भी किसानों को देंगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 11:14 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला): केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं। किसान अब आंदोलन तेज करने में जुटे हैं। इस आंदोलन के समर्थन में राजनीतिक दल सहित कई बड़ी हस्तियां उतर चुकी हैं। इस बीच अब इस्तीफों का दौर भी शुरु हो गया है। इसी कड़ी में वीरवार को जेजेपी पार्टी की सबसे कम उम्र की जिला परिषद वार्ड 22 से सदस्य कुलजीत कौर ने किसानों के समर्थन में उपायुक्त करनाल को इस्तीफा सौंपा।

PunjabKesari, haryana

इस्तीफा सौंपने के साथ उन्होंने पिछले 4 सालों में मिली सैलरी को भी किसान आंदोलन में बैठे किसानों की सेवा में देने का ऐलान किया। मीडिया से बातचीत में कुलजीत कौर ने कहा अगर किसानों के लिए पार्टी भी छोड़नी पड़ी तो छोड़ दूंगी। उन्होंने कहा कि किसान ही हमारे देश की रीढ़ की हड्डी होता है, आज सभी को किसानों के समर्थन में आकर खड़ा होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static