जेजेपी करेगी झज्जर में हरी चुनरी चौपाल, फरीदाबाद-पलवल में कार्यकर्ताओं संग बैठक

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 04:21 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): बाढ़डा से विधायक नैना सिंह चौटाला का हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम दोबारा शुरू हो रहा है। झज्जर जिले के गांव सुरखपुर में शुक्रवार को इस कार्यक्रम की पुनः शुरुआत हो रही है। यहां बता दें कि हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम बेहद कामयाब रहा था जिसके दम पर हजारों महिलाएं जेजेपी के साथ जुड़ी। कोरोना काल के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो सका था अब दोबारा इसे शुरू किया जा रहा है। 27 मई को जहां झज्जर जिले में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम होगा, वहीं 28 मई को गुरुग्राम के पालम विहार में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता विधायक नैना सिंह चौटाला करेंगी और महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण समेत जेजेपी महिला विंग की कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगी।

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ शुक्रवार को सुबह फरीदाबाद जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक सेक्टर-88 स्थित गोपाल वाटिका में लेंगे। कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ-साथ उनसे संगठन की चर्चा करेंगे। दोपहर बाद पलवल स्थित पंजाबी धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे। शुक्रवार की शाम को ही भिवानी स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 28 मई को महेंद्रगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक नारनौल स्थित पार्टी जिला कार्यालय में होगी और इसके बाद रेवाड़ी के मॉडल टाउन में जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static