हरियाणा सरकार ने कोरोना काल में खड़े जूनियर इंजीनियर हटाए, नयों को दी ज्वाइनिंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 11:22 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने जहां नए जेई को ज्वाइनिंग देनी शुरू कर दी है, वहीं कोरोना काल में काम कर रहे अस्थाई जेई को घर का रास्ता दिखा दिया गया है। यह ऐसा समय है, जब न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में नई नौकरियों की दिक्कत पैदा हो रही है। ऐसे में निकाले गए जूनियर इंजीनियर सरकार से सवाल पूछ रहे हैैं कि आखिर अब वह कहां जाएं।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात एनएचएम कर्मचारियों के साथ भी सौतेला व्यवहार करने और उनकी मांगों के प्रति घोर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने बताया कि मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र ट्विट कर कोविड 19 में फ्रंटलाइन में रहकर जंग लड़ रहे एनएचएम में लगे डाक्टरों, नर्सो व एएनएम सहित अन्य पदों पर लगे कर्मचारियों के साथ किए जा रहे भेदभाव को दूर करने और अन्य मांगों को समाधान करने की मांग की है। सुभाष लांबा ने कहा कि ऐसे ही शहरी निकाय विभाग में जूनियर इंजीनियरों ने कोरोना वारियर्स बनकर काम किया। अब उनसे काम निकल गया तो उन्हें दर दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static