पानी में डूबा कालका गांव, ट्रैक्टर से पानी निकालने का प्रयास

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:01 AM (IST)

रेवाड़ी: पानी, सड़क सड़क पानी, खेत-खलियानों में पानी, गांव का जोहड़ ओवरफ्लो होने के बाद अब घरों में घुसा बरसाती पानी! जी हां टीवी स्क्रीन पर जो तस्वीरें आप देख रहे हैं यह रेवाड़ी के कालका गांव की है जहां पर मॉनसून की पहली बरसात के बाद शहर जलमग्न हो गया है। गांव का जोहड़ ओवरफ़्लो होने के बाद अब पानी घरों में घुसने लगा है कई घरों में दरारें भी आने लगी हैं।

घर में रखा सामान और अनाज भी खराब होने लगा है। गांव कालका की ग्रामीणों द्वारा अब बरसाती पानी को निकालने के लिए ट्रैक्टर से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन उन्हें प्रशासन की अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। ग्रामीण अब प्रशासन की मदद मिलने की आस लगा रहे हैं। देर रात से अब तक लगातार बरसात हो रही है जिसकी वजह से पूरा का पूरा गांव जलमग्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई भी उचित व्यवस्था नहीं की गई जिसकी वजह से उनके गांव में पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों का पानी आकर उनके गांव के जोहड़ में इकट्ठा हो गया। गांव का जोहड़ ओवरफ्लो होने के बाद पानी गांव के घरों में घुस गया है जिसकी वजह से कई घरों में दरारें आ गई हैं और घरों में रखा सामान भी खराब हो चुका है। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static