20 हजार रुपए की रिश्वत लेते कानूनगो रंगे हाथों गिरफ्तार, किसान ने दी थी विभाग को शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 06:32 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): जींद विजिलेंस विभाग की टीम ने आज उचाना हलके के कानूनगो अनिल कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कानूनगो दुर्जनपुर गांव के एक व्यक्ति से जमीन की निशानदेही की एवज में रिश्वत मांग रहा था। किसान ने 10 हजार पहले और 20 हजार बाद में देने की बात कहकर जींद विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी। 

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने टीम गठित करके उचाना में अनिल कुमार कानूनगो को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस बारे जींद विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि दुर्जनपुर गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उचाना हल्के का कानूनगो अनिल कुमार उसके खेत की जमीन की निशानदेही की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायतकर्ता ने कानूनगो को पहले 10 हजार और बाद में छापामारी के दौरान 20 हजार की रिश्वत दे दी। जिसके चलते टीम ने कानूनगो को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static