करनाल : तबादला नीति के खिलाफ अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, सीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 06:02 PM (IST)

करनाल: बच्चों के भविष्य के निर्माण में शिक्षक की बहुत बड़ी भूमिका होती है। उनके ही मार्गदर्शन से वह शिक्षा लेकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते है, लेकिन बीते दिनों से हरियाणा में ट्रांसफर पॉलिसी से अध्यापकों को परेशानी तो हो ही रही है। साथ ही इसका असर बच्चों के पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। ऐसे में गेस्ट टीचरों को सरकार ने 200 से 400 किलो मीटर की दूरी पर टांसफर कर दिया है। जिसे लेकर सैकड़ों अध्यापकों ने सीएम आवास को घेराव किया। इस दौरान जमकर प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने नजदीक के स्कूलों में ट्रांसफर करने के लिए सीएम को ज्ञापन सौंपा।

अध्यापक कालका ने बताया कि वह पंचकूला में थे। उनकी ट्रांसफर नूंह मेवात में कर दिया गया है। ऐसे में वह उन्होंने जीवन-यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वह जाकर नौकरी नहीं कर सकते है। क्योंकि उनकी सैलरी भी कम है। इस नीति को लेकर सभी अध्यापकों में काफी रोष है और नजदीक में ही फेर-बदल करने की मांग की है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static