करनाल: कोहरे के कहर के कारण नहर में गिरी कार, चालक कार का शीशा तोड़ निकला बाहर (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 03:17 PM (IST)

करनाल : करनाल के भाखड़ा SYL नहर में रात के समय एक गाड़ी गिर गई। गाड़ी के चालक को बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला गया। दरसअल बता दें कि कल रात को काफी ज़्यादा धुंध थी। व्यक्ति कार में पुंडरक गांव से घर की तरफ जा रहा था। तभी गहरी धुंध के कारण रास्ता न दिखाई देने पर कार चालक गाड़ी सहित नहर में गिर गया।

गनीमत यह रही कि जान का नुकसान नहीं हआ है। वहां मौजूद लोगों ने नहर में गाड़ी की लाइट जगती देखी तो वे नहर में उतर गए और कार चालक को बाहर निकाला। बाद में क्रेन की मदद से गाड़ी भी निकाल ली गई। कार चालक ने बताया कि उसने कार से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन जब वो गाड़ी की खिड़की खोलकर नहीं निकल पाया तो उसने गाड़ी का शीशा तोड़ा और इतने ग्रामीण भी मौके पर आ गए।हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static