करनाल: इकलौते पुत्र ने फांसी लगाकर की सुसाइड, बाल झड़ने से था परेशान

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 12:27 AM (IST)

करनाल: शहर के पिंगली गांव से हैरान कर देने वाली घटना निकलकर सामने आई है,जहां एक 12 वीं की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने मा-बाप का इकलौता पुत्र था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।

बता दें कि मृतक के परिवार में बाल झड़ना जेनेटिक समस्या है। युवक भी इसी समस्या से जूझ रहा था। उसके ताऊ ने बताया कि पंकज के सिर के अगले हिस्से से बाल झड़ रहे थे। इससे वह परेशान रहता था। उसको समझाया गया कि अगर बाल झड़ गए तो दूसरे लगवा दिए जाएंगे, लेकिन मंगलवार रात को घर पर ही फांसी लगा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके कारनामे से हर कोई हैरान है। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static