खापों ने शुरू किया दिल्ली कूच, डोर टू डोर जाकर लोगों को दिल्ली जाने की अपील की

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 01:45 PM (IST)

जींद(अनिल): हरियाणा के जींद में खापों ने दिल्ली के लिए कूच शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जींद की सर्वजातीय दाड़न खाप के सैकड़ों प्रतिनिधियों और किसानो ने आज दिल्ली कूच कर दिया है। कूच से पहले खाप नेताओं ने डोर टू डोर जाकर लोगो को दिल्ली जाने की अपील भी की। इन खाप नेताओं ने धमकी दी है की अगर आज सरकार से बात नहीं बनी तो गांव से दिल्ली को जाने वाले दूध,फल और सब्जियों की सप्लाई कर देंगे।  

किसान नेताओं का कहना है की अगर आज सरकार से बात नहीं बनी तो गांव से दिल्ली को जाने वाले दूध,फल और सब्जियों की सप्लाई बंद कर देंगे। अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो किसानों का अगला कदम न तो देश के लिए अच्छा होगा, न सरकार के लिए अच्छा होगा। किसान इतना आक्रमक हो जायगा की सरकार के लिए संभालना मुश्किल हो जाएेगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static