खेलो हरियाणा गेम्स: फरीदाबाद में खो खो, मलखान और शूटिंग खेल के करवाए जा रहे मुकाबले, 900 खिलाड़ी ले रहे भाग

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 12:58 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : खेलो हरियाणा के तहत प्रदेश में तीन दिवसीय खेल उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें 18 साल से कम उम्र के युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद में खो-खो, मलखान और शूटिंग खेल के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। 

डिप्टी डॉयरेक्टर स्पोर्ट्स मैरी मसीह ने बताया कि फरीदाबाद में खो खो, मलखान और शूटिंग खेल के मुकाबले करवाए जा रहे हैं।  इन तीन खेलों में हरियाणा के लगभग 900 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और सभी मुकाबले सुचारू रूप से चल रहे हैं तथा खिलाड़ियों के रहने खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है। वही खिलाड़ियों ने भी कहा कि खेल विभाग द्वारा उनका हर प्रकार से ख्याल रखा जा रहा है । उन्होंने कहा कि जीतने वाले खिलाड़ी नेशनल गेम में भेजे जाएंगे।

बताया जा रहा है कि खो-खो खेल में हिसार और जींद के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया लेकिन आखिरकार जींद की टीम ने हिसार को शिकस्त देकर नॉकआउट मुकाबला जीत लिया। खो-खो टीम जींद के साथ आए कोच तरुण कुमार ने बताया कि आज हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए हिसार को हराया है। इस जीत के साथ हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बहुत ऊंचा है और अगर सभी खिलाड़ी फिट रहे तो उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह गोल्ड पर कब्जा करेंगे। उन्होंने बताया पहले खो-खो गेम इतनी प्रसिद्ध नहीं थी लेकिन अब खिलाड़ी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static