आंदोलन की वर्षगांठ पर नया गांव चौक पर 8 एकड़ में किसान महापंचायत आज, 1 लाख पहुंचेगे किसान

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 10:54 AM (IST)

बहादुरगढ़ : टिकरी बॉर्डर व नया गांव चौक के पास किसान पड़ाव को 26 नवम्बर यानि आज एक साल हो गया है। सालभर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाते हुए केन्द्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने के लिए मजबूर किया। आंदोलन के एक साल पूरा होने पर भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) द्वारा किसान पड़ाव में नया गांव चौक के नजदीक बड़ी किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।

किसान नेताओं का कहना है कि शुक्रवार को होने वाली किसान रैली को सफल बनाने के लिए किसान जत्थेबंदियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं। 8 एकड़ में रैली को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। 6 फुट ऊंचा मंच बनाया गया। 1 लाख से अधिक किसान इसमें पहुंचने का दावा किया जा रहा है जिसमें से लगभग 70 हजार से अधिक किसानों के तो पंजाब से आने की बात कही जा रही है। किसानों के लिए भोजन व रहने की व्यवस्था भी की गई है।

महापंचायत के लिए बृहस्पतिवार का सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं और उक्त महापंचायत स्थल पर बनाई गई स्टेज के माध्यम से एक किसान सभा भी हुई। प्रदेश से भी 100 से अधिक गांवों से काफी संख्या में किसान इस महापंचायत का हिस्सा बनेंगे। महापंचायत को संगठन अध्यक्ष जोङ्क्षगदर सिंह उगराहां सम्बोधित करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के भी बड़े नेताओं के सभा में आने की संभावना है। किसान नेता जसविंदर लोंगोवाल ने बताया कि पंजाब के 1200 गांवों में उनकी यूनियन का न केवल प्रभाव है बल्कि लोग भावना से जुड़े हुए हैं। इन सभी गांवों से कम से कम 100-100 महिला व पुरुष किसानों को 26 से पहले टिकरी बॉर्डर पहुंचने के लिए कहा गया है। यूनियन के प्रदेश सचिव शिंगारा सिंह मान ने कहा कि महापंचायत में किसान नेता आंदोलन की अब तक उपलब्धियों और भविष्य की रणनीति से किसानों को अवगत करवाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static