जुमला मालकान व शामलात की जमीनों को लेकर 24 जुलाई को होगी किसान पंचायत: संजीव बखतुआ

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 03:52 PM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी): भारतीय इन्कलाब संघ के उत्तरी हरियाणा के प्रभारी एडवोकेट संजीव कुमार बखतुआ ने जानकारी देत हुए बताया की हरियाणा सरकार द्वारा जुमला मालकान व् शामलात की जमीनों को लेकर कानून में किये गए संशोधन व् सुप्रीम कोर्ट के फैंसले के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर विचार विमर्श करने व् आगामी रणनीति पर चर्चा करने बारे किसानो की पंचायत 24  जुलाई को 10 बजे सुबह सामान्य चौपाल ड़नडारडू रायपुर रानी पंचकुला में होगी|  किसान पंचायत का आयजोन मुख्य रूप से पूर्व सरपंच जसमेर सिंह सैनी, पूर्व सरपंच पवन कुमार बटवाल, संजीव चौधरी एडवोकेट व बलबीर कुमार सैनी एडवोकेट करेंगे ओर भारतीय इंकलाब संघ के संयोजक धर्म वीर ढिंडसा भी इस कार्यकर्म में शिरकत करेंगे व मोजूद किसानों को संबोधित करेंगे|

संजीव कुमार बखतुआ ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के फैंसले के बाद हरियाणा सरकार के द्वारा जूमला मालकान व् शामलात जमीनों को लेकर पास किये गए संशोधन के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि हरियाणा प्रदेश के किसानो की हज़ारो एकड़ जमीन बिना किसी मुआवजे के पंचायतो के नाम तब्दील हो जायेगी जिसके कारण कुछ किसान तो सडको पर आ जाएंगे बकोल संजीव यह जमीन चकबंदी के दौरान किसानो के हिस्सा से लेकर मुश्तरका रखी गई थी और सरकार को अगर किसी सार्वजनिक कार्य के लिए जरुरत है तो भी वह बिना मुआवजे के किसानो की जमीन नहीं ले सकती और इसी विषय पर हमने किसानो से आव्हान किया है कि वह 24  जुलाई 10 बजे सुबह सामान्य चौपाल ड़नडारडू रायपुर रानी पंचकुला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे ताकि इस मामले में पैदा हुई स्थितियों के बारे एक सांझा मंच पर सभी किसान इकठ्ठा होकर विचार विमर्श सभी पहलुओ पर करते हुए आगामी रणनीति तैयार कर सके । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static