कुलदीप बिश्नोई को बीजेपी को कोई लंबा-चौड़ा फायदा नहीं होगा: बिरेंद्र सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 03:10 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बिरेंद्र सिंह ने कहा के उनके आने से बीजेपी को कोई लंबा-चौड़ा फायदा नहीं होगा क्योंकि बीजेपी का जो वोट बैंक है वह कांग्रेस का होता था अगर हम उसको भी देखें तो जो नॉन जाट वोट बैंक भजन लाल के साथ होता था अब सारा वोट बैंक बीजेपी की तरफ आ गया तो अब बिश्नोई आने से कोई ज्यादा लाभ नहीं होने वाला है। कांग्रेस के नेता विशेष के छोड़ने से या रहने से कोई लंबा-चौड़ा लाभ नहीं हो सकता और उसको खुद को ऊपर उठाना होगा उस स्तर तक ले कर जाना होगा जो उसके पुराने शुभचिंतक थे उनको अपनी तरफ खींच सके। यह प्रयास पिछले कई सालों में हुआ नहीं मैं तो यही कहूंगा के आने जाने से बने या बनवाने से जनता में कोई संदेश नहीं जाता। 

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोशिश करें कांग्रेस तो हरियाणा में अभी जिंदा है कांग्रेस उसमें सिर्फ अभाव है तो यह है की कोशिश नहीं हो रही और दूसरी बात यह है कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है इसीलिए जनता का जो रुझान है अभी तक पूरा कांग्रेस की तरफ हुआ नहीं है अपनी गुटबाजी खत्म कर दें तो शायद कांग्रेस को कुछ बल मिल सकता है। कांग्रेस में प्रयास नहीं हो रहे हैं और प्रयास क्यों नहीं हो रहे क्योंकि लीडरशिप जो है इकट्ठा होने में इकट्ठा करवाने में कामयाब नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static