कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, BJP के संकल्प पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 03:40 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने निशाना साधते हुए इसे झूठ, जुमला और धोखा पत्र करार दिया है।

बता दें कि रविवार को कुमारी शैलजा फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के समर्थन में प्रचार करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर जमकर निशाना साधा। शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने आखिर मुंह से संकल्प पत्र जारी किया है जबकि पिछले घोषणा पत्र में उन्होंने जो 154 वादे किए थे उनमें से 1 भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि अब इस जुमला पार्टी को जवाब देने का मौका आ गया है, क्योंकि ये पार्टी सिर्फ जुमला और धोखा देने के साथ झूठ बोल सकती है, वहीं कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो की मुख्य बातों में कहा कि किसानों और गरीबों के कर्जे माफ किए जाएंगे। इसके अलावा बिजली बिल आधा करने के साथ 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने की बात कही है. शैलजा ने बीजेपी द्वारा लागू किए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट पर भी जमकर निशाना साधा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static