कुवि ने बढ़ाई पी.जी. कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तिथि, अब 15 अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 11:17 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (धमीजा) : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डा. नीता खन्ना के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2020-21 के लिए सभी एम.ए., एम.एससी. एवं एम.कॉम कोर्स में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्तूबर कर दी है। लोक स पर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय ने बताया कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले अंतिम तिथि 21 अगस्त थी, जिसे अब 15 अक्तूबर तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पी.जी. डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टीफिकेट कोर्स में भी आवेदक 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि एम.एड., यू.जी. तथा इंटिग्रेटिड कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static