लखबीर हत्याकांड: निहंग अमन सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 09:15 AM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन स्थल के पास पंजाब के तरनतारन के लखबीर की नृशंस हत्या करने के मामले में निहंग जत्थेदार अमन सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। 4 आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत मामले में निहंग जत्थेदार का नाम आने के बाद पुलिस ने अमन सिंह को जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था जिसके बाद उसने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।

मामले में सरबजीत सिंह, भगवंत सिंह, गोविंद प्रीत व नारायण सिंह आत्मसमर्पण कर चुके हैं जिन्हें जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अनुसार उनकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में निहंग जत्थेदार अमन सिंह का नाम सामने आया था। जिस पर पुलिस ने अमन सिंह को जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था जिसके बाद जत्थेदार ने पत्रकार वार्ता कर कहा था वह जांच में तब शामिल होंगे जब 21 साल में हुए बेअदबी के मामलों में जांच करवाकर दोषियों को सजा दी जाएगी। पुलिस अनुसार जत्थेदार अमन सिंह ने मामले को लेकर सोनीपत सैशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने मंगलवार को अमन सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static