लॉटरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 03:07 PM (IST)

अंबाला : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जिले में शातिर ठग तहसील कार्यालय में लगे कर्मचारी से 25 लाख रुपये की लॉटरी का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ने बताया कि वह न्यू मॉडल कॉलोनी बलदेव नगर का निवासी है और वह तहसील कार्यालय में कार्यरत है। उसके मोबाइल पर केबीसी का नाम लेकर उसके व्हाट्सएप पर रंडम नंबर से विडियो भेजी थी। इसमें उसे बताया की उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। इसके बाद उसे बताया गया लॉटरी के रुपये लेने के उसे रुपये जमा करवाने होंगे। उसके विभिन्न तारीखों पर 1 लाख 10 हजार रुपये उसको भेज दिए। जब उन्होंने अपने सारे रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static