रिश्तेदारों को वीडियो कॉल से करवाया मृतक महिला का अंतिम दर्शन, नहीं तोड़ा लॉकडाउन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:59 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है न कोई किसी के सुख में जा सकता है न किसी के दुख में, फिर चाहे किसी की मौत ही क्यों हुई हो। जी हां, कुछ इस प्रकार तस्वीरें हरियाणा के यमुनानगर में देखने को मिली, जहां एक बुजुर्ग महिला की निधन पर कोई भी रिश्तेदार अंतिम दर्शनों के लिए घर नहीं आ सके, लेकिन परिवार ने रिश्तेदारों को महिला के अंतिम दर्शन के लिए टेक्रोलॉजी का सहारा लिया और वीडियो कॉल के माध्यम से अंतिम दर्शन करवाए।

कोरोना वायरस से बचने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को सफल साबित करने के लिए शोकाकुल परिवार ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनकी दादी की निधन हुआ, लेकिन लॉक डाउन के चलते उन्होंने सभी रिश्तेदारों को घर आने से मना किया। लेकिन दादी की मौत का दु:ख सबको था और ऐसे में वीडियो कॉल के जरिए सबको अंतिम दर्शन करवाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static